प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में महाशिवरात्रि के महास्नान की तैयारी जोरों पर हैं। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के आखिरी स्नान पर्व पर लाखों – करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। इसी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तरफ से पुख्ता तैयारियां की हैं। मेला क्षेत्र के डीआईजी के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही और स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #Mahashivratri